Delhi Police की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, Brij Bhushan को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के आदेश
Jul 12, 2023, 00:30 AM IST
Brij Bhushan Singh Latest News: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा खुलासा हुआ है. चार्जशीट में यौन उत्पीड़न के सबूत. बृजभूषण का मामला सजा लायक बताया गया है. बृजभूषण के खिलाफ 21 लोगों ने बयान दिए. 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के आदेश.