Seema Haider News: सचिन से पूछताछ में बड़ा खुलासा, 10 से 17 मार्च काठमांडू में साथ थे सीमा-सचिन
Jul 23, 2023, 13:23 PM IST
सूत्रों के मुताबिक, सचिन मीणा (Sachin Meena) से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं. सचिन ने बताया कि नेपाल में पहली बार वो सीमा से मिला. दोनों काठमांडू में 10 मार्च से 17 मार्च तक रुके. सचिन पहले काठमांडू आया था.