Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की इनसाइड स्टोरी
Dec 07, 2023, 02:58 AM IST
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी गुस्सा. 10 महीने से जिस हत्याकांड की तैयारी चल रही थी, उसे 5 दिसंबर की दोपहर शूटर रोहित और नितिन फौजी ने अंजाम दिया। हत्याकांड को भले ही दो शूटर्स ने अंजाम दिया, लेकिन इस हत्याकांड के पीछे कई किरदार हैं। जिनके तार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे हैं। राजस्थान पुलिस शूटर्स की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन सवाल है कि क्या घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या करना और फिर मौके से फरार हो जाना। इतना ही आसान था?