Amritpal Singh News: पंजाब में छिपा हुआ है अमृतपाल? एक गुरुद्वारे के पास मिली लावारिस कार
Mar 29, 2023, 13:17 PM IST
पंजाब पुलिस को भोगड़े अमृतपाल सिंह के पंजाब के होशियारपुर में होने का शक है. देर रात पुलिस का बैरिकेड तोड़कर एक इनोवा कार निकली. पुलिस के पीछा करने के बाद इनोवा से उतरकर दो लोग भागे. इसके बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.