World cup 2023 को लेकर बड़ी khalistani साजिश,धर्मशाला में लिखा खालिस्तान जिंदाबाद
Oct 04, 2023, 09:26 AM IST
India Canada News: World cup 2023 को लेकर बड़ी khalistani साजिश का खुलासा हुआ है, धर्मशाला में सरकारी विभाग की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया है। बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट वर्ल्ड के मुकाबले होने हैं।