Anti Terrorism Court से Imran Khan को बड़ी राहत, 8 मामलों में 8 June तक मिली Bail
May 23, 2023, 13:37 PM IST
इस्लामाबाद कोर्ट से इमरान को बड़ी राहत मिली है। एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेशी के दौरान इमरान को 9 मई हिंसा समेत कुल 8 मामलों में 8 जून तक बेल मिल गई है। उनके साथ ही पत्नी बुशरा बेगम को भी 31 जून तक बेल मिल गई है।