Atiq-Ashraf के `क़ातिलों` पर बड़ा खुलासा... शूटर्स को ऑनस्पॉट माइक, कैमरा किसने दिए?
Apr 25, 2023, 10:38 AM IST
माफिया नेता अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 13 अप्रैल की शाम 8:30 बजे होटल में चेक इन किया. यहां तीनों रूम नंबर- 203 में ठहरे. आरोपियों ने कमरा लेते वक्त पूरी जानकारी नहीं दी थी