आतंकी ने मुंह खोला.. क्या-क्या बोला?
सोनम Jul 11, 2024, 18:40 PM IST Khandwa Terrorist Faizan Update: इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. आतंकी फैजान ने बताया कि जहां भी आतंकी हमले होते थे वो वहां जाने की फिराक में रहता था, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पुलवामा भी गया था, आतंकी रकीब की गिरफ्तारी के बाद एक्टिव हुआ था फैजान, पश्चिम बंगाल की जेल में रकीब से भी मिला था, फैजान के मोबाइल की जांच की जा रही है, ATS फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं.. मध्य प्रदेश ATS ने 4 जुलाई को खंडवा से आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया था.