सलमान को धमकी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा
Nov 09, 2024, 09:37 AM IST
अभिनेता सलमान खान को धमकी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने धमकी देने वाले की लोकेशन आखिरकार ट्रेस कर ली है। सलमान खान धमकी मामले में नंबर ट्रेस कर लिए गया और वे नंबर कर्नाटक का निकला है। बता दें कि नंबर किसी वेंकटेश नाम के शख्स का निकला है।