जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में सरपंच की मौत, पर्यटक दम्पति घायल
चुनाव से पहले जम्मू में बड़ा आतंकी हमला। दक्षिण कश्मीर में दो हमले हुए. अनंतनाग में घूमने आये एक कपल की हत्या कर दी गई. शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी. बता दें कि ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे।