Aditya L1 Mission: आदित्य-L1 के साथ जा रहे हैं `PAPA`..ISRO का `सूर्ययान` देख दुनिया के उड़े होश!
Aug 31, 2023, 10:50 AM IST
Aditya L1 Mission ISRO: चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद अब आदित्य एल 1 मिशन की तैयारी चल रही है. 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लांच किया जाना है. सूरज तक पहुंचने के लिए आदित्य को कितनी दूरी तय करनी है. सूरज की गर्मी से जलेगा नहीं आदित्य-L1? देखिए यह ख़ास रिपोर्ट!