जमीन के नाम हिंदुस्तान में आज भी चल रहा है `अंग्रेजों वाला कानून`

सोनम Apr 02, 2024, 01:52 AM IST

The Estate Investment Company को सिर्फ लगान वसूलने का ठेका मिला था, उसे मीरा-भयंदर की पूरी जमीन पर मालिकाना हक कैसे मिल गया ? सवाल तो ये भी है कि The Estate Investment Company के द्वारा अवैध तरीके से वसूला जा रहा पैसा आखिर जा कहां रहा है ? क्या सरकार के पास इसका कोई हिसाब है ? इस कंपनी में Direct और Indirect तरीके से कौन कौन जुड़ा है, क्या इसका कोई हिसाब है.. मीरा-भयंदर में एक प्राइवेट कंपनी...ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह...आजादी के 75 वर्षों बाद भी लोगों से लगान वसूल कर रही है । ऐसा तो माना ही नहीं जा सकता कि सरकार को इसकी खबर ना हो...और ऐसा है भी नहीं । इसके बावजूद आजादी के बाद से अबतक महाराष्ट्र में ना जाने कितनी सरकारें आईं और गईं..लेकिन मीरा-भयंदर में the Estate Investment Company..ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लोगों से लगान वसूलती चली आ रही है...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link