रात के अंधेरे में जेल से बाहर आए आनंद मोहन, रिहाई से नाराज DM का परिवार
Apr 27, 2023, 13:31 PM IST
पूर्व सांसद आनंद मोहन को बिहार की सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है. सुबह 4:30 बजे इस बाहुबली को जेल से रिहा किया गया. आनंद मोहन की रिहाई पर तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी और उनकी बेटी ने नाराजगी जताई है.