Bihar Assembly To Dissolve: रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा
Jan 25, 2024, 16:34 PM IST
Bihar Assembly To Dissolve: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. नीतीश की नाराजगी के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. दरअसल रोहिणी ने नीतीश कुमार के परिवारवाद पर प्रहार के बाद ट्वीट कर नीतीश कुमार पर इशारों में हमला बोला था. रोहिणी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा. कुछ लोग अपनी गलती नहीं देख पाते, सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालते रहते हैं. समाजवादी पुरोधा होने का वही दावा करता है,जिनकी विचारधारा हवाओं की तरह बदलती है. वहीं प्रशांत किशोर ने भी नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा जब नीतीश कुमार को पाला बदलना हो तो परिवारवाद याद आता है. पाला बदलना होता है तो ऐसी बातें करते है. नीतीश को पता नहीं कहां जाना है'BJP में जाना है तो परिवारवाद याद आता है''RJD आना है तो समाजवादयाद आता है'