Begusarai Violence के बाद Giriraj Singh को फिर याद आया
Oct 26, 2023, 14:56 PM IST
Bihar Breaking: Begusarai में मूर्ति विसर्जिन के दौरान हुई विवाद पर गिरिराज सिंह का बयान आया है...उन्होंने कहा कि बेगुसराय में प्रशासन हिंदूओं के डरा रहा है..नीतीश चाहते हैं कि हिंदू पूजा ना करें। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में है या बांग्लादेश में..इससे पहले गिरिराज ने कहा कि हिंसा संयोग नहीं प्रयोग है। बेगुसराय को जानबूझकर टॉरगेट किया गया। बता दें कि बेगुसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ पर पथरवार किया गया था.. जिसके बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए।