Bihar Breaking: बिहार में RPF ने कांवडिये को लाठियों से पीटा, दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
Sep 17, 2023, 09:08 AM IST
Bihar Breaking: भागलपुर के सुल्तानपुर स्टेशन में RPF पर कांवडिये को लाठियों से पीटने का आरोप लगा है, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। आरोप हैं कि तीन जवान उसको खींचकर ले गए और उसको जमकर पीटा। आरपीएफ का आरोप है कि युवक नशे में था और उसने पहले आरपीएफ जवानों से बदसलूकी थी।