Bihar Breaking: Land for job केस में Lalu Prasad Yadav की पेशी
Oct 04, 2023, 07:03 AM IST
Bihar Breaking: Land for job केस में RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav की पेशी आज राउस एवेंयू कोर्ट में होगी। इस मामले में कुल 17 लोगों की कोर्ट में पेशी होगी। पेशी के लालू यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं, लालू ने कहा कि सुनवाई तो होता रहता है, हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।