Bihar Breaking News: बिहार सरकार ने जारी किया गरीबी का सर्वे
Nov 07, 2023, 16:18 PM IST
बिहार में जातिगत गनगणना के गरीबी का सर्वे जारी किया है. इस सर्वे में चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. बता दें बिहार में 34 प्रतिशत आबादी ग़रीब है. 6 हज़ार से कम आय वाले करीब 94 लाख परिवार है. बता दें सामान्य वर्ग में एक चौथाई परिवार गरीब ही है. बिहार में कौन-कितना 'गरीब' जानिए, सामान्य वर्ग- 25.09 %, पिछड़ा वर्ग- 33.16 %, अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 33.58 %, अनुसूचित जाति- 42.93 %, अनुसूचित जनजाति- 42.70 %, अन्य जातियां- 23.72%