Bihar Breaking News: 12 फरवरी को नीतीश सरकार का `फ्लोर टेस्ट` | Congress
Bihar Breaking News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस विधायकों को बड़ा आदेश दिया गया है. कांग्रेस के सभी 19 विधायक दिल्ली बुलाए गए हैं. बता दें फ्लोर टेस्ट के दिन पटना विधायक जाएंगे. उन 13 विधायकों पर बीजेपी-JDU की नज़र है. बता दें 12 फरवरी को नीतीश सरकार का 'फ्लोर टेस्ट' है.