Bihar Darbhanga Clash Update: राम विवाह झांकी पर जमकर पत्थरबाजी
Dec 07, 2024, 10:18 AM IST
बिहार के दरभंगा से बड़ी ख़बर. दो समुदायों के बीच झड़प. राम विवाह की झांकी पर पथराव. पथराव में 3 लोग घायल. इलाके में पथराव के बाद तनाव. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात. राम विवाह की ये झांकी पिछले 30 सालों से निकाली जा रह है लेकिन इस बार विवाद के साथ साथ पथराव की घटना भी हुई है । और जिन लोगों ने पथराव किया है सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी तलाश की जा रही है । लेकिन तनाव के माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई