Bihar Floor Test Update: `टेस्ट` से पहले JDU विधायक `सेट`!
Feb 11, 2024, 16:17 PM IST
Bihar Floor Test Update: बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यहां खेला हो गया, एनडीए गठबंधन की सरकार बहुमत में हैं और इससे कोई परेशानी नहीं है, जिन्हें समस्या है वे अपने विधायकों को बंद करके रखे हुए हैं।