Bihar Floor Test Update: गया में बीजेपी विधायकों को `ज्ञान` !
Feb 11, 2024, 12:43 PM IST
Bihar Floor Test Update: फ्लोर टेस्ट से पहले बोधगया में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे हैं. इन विधायकों से अमित शाह ने बातचीत भी की है. बता दें ये विधायक अलग-अलग होटल में ठहरे हुए हैं. 12 फरवरी को होने वाली अग्निपरीक्षा से पहले विधायकों का जोड़ तोड़ जारी है।