Bihar Floor Test Update: नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में कैसे हुई पास?
सोनम Feb 13, 2024, 02:14 AM IST सदन में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की पलटने वाली हिस्ट्री का मज़े लेकर ज़िक्र किया। ..फिर बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसी ने कैकेयी बनकर नीतीश को दूर किया। .और जब नीतीश बोलने आए तो उन्होंने गठबंधन छोड़ने के 2 राज़ बताये। कैकेयी-मंथरा का नाम लिये बिना कांग्रेस और लालू को ज़िम्मेदार बताया। कहा कि ये दोनों उन्हीं की जड़ें खोद रहे थे।..दूसरी वजह ये बताई कि उनके सुशासन वाले चेहरे की आड़ में RJD अपने मंत्रालयों से भारी कमाई कर रही थी।..नीतीश ने घुमा-फिराकर नहीं, बल्कि सीधे कहा कि अब वो बीजेपी के साथ आ गये हैं तो उन सारे मंत्रालयों की जांच करा सकते हैं जिनमें RJD के मंत्री थे।