Bihar Floor Test Update: `भतीजे` पर भारी `चाचा` का `खेला`
सोनम Feb 12, 2024, 23:29 PM IST Baat Pate Ki: बिहार में तमाम कोशिशों के बाद भी लालू यादव और तेजस्वी यादव खेला नहीं कर पाए। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार ने आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। लेकिन वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। ये देखकर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पास कर दिया। जो इस प्रस्ताव के इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं, हां कहें, जो पक्ष में नहीं हैं ना कहें, मैं समझता हूं पक्ष में बहुमत है पक्ष में बहुमत है प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से मांग की गई कि वोटिंग कराई जाए। ताकि पता चल जाए कि सरकार के पक्ष में कितने विधायक हैं। इसके बाद वोटिंग कराई गई