Abu Dhabi Mandir: UAE के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार
सोनम Feb 12, 2024, 23:00 PM IST Deshhit :भारत के लिए सिर्फ कतर से ही खुशखबरी नहीं आई है। कतर के पड़ोसी मुस्लिम देश UAE से भी अच्छी खबर है। UAE के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है । और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन ज़ी न्यूज़ की टीम पीएम से पहले ही अबू धाबी मंदिर पहुंच चुकी है।