Bihar Floor Test Update: नीतीश ने `गेम` क्यों पलटा ?
सोनम Mon, 12 Feb 2024-10:53 pm,
Taal Thok Ke: बिहार में नीतीश कुमार की बीजेपी से पार्टनरशिप वाली सरकार विश्वास मत में पास हो गई है। जिस दिन नीतीश ने पाला बदला था, तेजस्वी ने कहा था कि खेला अभी बाकी है। लेकिन आज तेजस्वी के साथ ही खेला हो गया। नीतीश ने अपने सारे वोट तो एकजुट रखे ही, RJD के भी 3 विधायक तोड़ लिये। सरकार को 129 वोट मिले। इससे पहले वोटिंग से RJD के स्पीकर को हटाया गया। विश्वास मत पर वोटिंग की बारी आई तो RJD और कांग्रेस वॉकआउट कर गईं नीतीश ने फिर भी वोटिंग करवाई, ताकि बिहार को पासिंग मार्क्स तो पता चलें।