Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में NDA सीटों का ऐलान। Lok Sabha Election 2024
सोनम Mar 18, 2024, 19:31 PM IST Bihar NDA Seat Sharing: बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बिहार में 5 लोकसभा सीटें मिलीं. विनोद तावड़े का बयान- बीजेपी, जेडीयू, LJP (R), HAM, RLM का गठबंधन बिहार में हुआ है, ये सभी NDA का हिस्सा हैं.अब सवाल ये उठता है कि हाजीपुर की सीट किसे मिली? पशुपति पारस और चिराग पासवान को कौन-सी सीट मिली?