Bihar NDA Seat Sharing: बिहार-महाराष्ट्र में बगावत का खतरा? | Raajneeti
सोनम Mar 18, 2024, 23:26 PM IST Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में अब से कुछ देर पहले NDA में तो किसी तरह बात बन गई है लेकिन I.N.D.I.A. में सीटों का पेच अभी भी फंसा हुआ है. तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र है जहां NDA से लेकर I.N.D.I.A. तक दोनों में सीट बंटवारे पर सांसे ऊपर नीचे हो रही हैं. बिहार में I.N.D.I.A. की लिस्ट कब आएगी. बिहार में NDA की लिस्ट आई महाराष्ट्र् में कब? इसी पर करेंगे राजनीति शो में सवाल जवाब गंभीर चर्चा. हमारे साथ दो मेहमान हैं । बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और कांग्रेस से अनिल यादव.