Bihar news: Manoj Kumar Jha की ठाकुरों पर कविता से सियासी उबाल, लालू के कुनबे में तगड़ा बवाल
Sep 28, 2023, 16:12 PM IST
Bihar Breaking: ठाकुर विवाद पर RJD में विवाद बढ़ गया है, RJD नेता Anand Mohan Singh का Manoj Kumar Jha को घेरते हुए कहा कि मैं अगर सदन में होता तो उनकी खींचकर उन्हें उछाल देता, सभापति की ओर। वहीं आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने फेसबुक में पोस्ट में कहा कि मैं मनोज झा के विचारों का विरोध करता हूं, वो ब्राह्मणों पर कवित क्यों नहीं सुनाते, साथ उन्होंने कहा कि वो इस मामले में माफी मांगे।