बिहार पुलिस ने VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या की गुत्थी सुलझा ली
Jitan Sahani Murder Case CCTV Footage: बिहार पुलिस ने VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को CCTV वीडियो की मदद से हत्या की पूरी मिस्ट्री को सुलझाया है. सीसीटीवी वीडियो में 15 जुलाई रात साढ़े दस बजे और 11 बजे के बीच 4 लोग जीतन सहनी के घर में घुसते दिखे थे. कुछ देर बाद चारों आरोपी घर से बाहर निकलते CCTV में साफ़ दिखे. गिरफ्तार किए गए चार में से 2 ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे और बाइक गिरवी रखी थी. जबकि बाकी बचे हुए 2 लोगों का 2 दिन पहले जीतन सहनी से विवाद हुआ था.