Bihar Political Crisis Update: बिहार में नीतीश कुमार का बड़ा खेल!
सोनम Jan 30, 2024, 02:48 AM IST 2020 चुनाव में जिन दोस्तों यानी NDA के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी। उन्हें 2022 में छोड़कर,अपने राजनीतिक दुश्मनों से दोस्ती करने में नीतीश ने देरी नहीं की। अब जिस साल चुनाव होने है, उसी साल दोबारा से RJD-कांग्रेस को छोड़कर नीतीश कुमार ने बीजेपी से दोस्ती कर ली है। मौका देखकर रास्ते बदलना राजनीति का सबसे बड़ा दांव है।