Bihar Political Crisis: ED दफ़्तर के बाहर RJD कार्यकर्ता जुटे
Jan 29, 2024, 23:53 PM IST
Bihar Political Crisis: आज सुबह जब लालू यादव पटना में ED दफ़्तर पहुंचे तो उनके समर्थन में बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता इकट्ठा हो गये. और जमकर हंगामा किया. जिसे देखते हुए ED दफ़्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये. पटना में प्रवर्तन निदेशालय के दफ़्तर के बाहर बड़ी संख्या में CRPF के जवानों को तैनात किया गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूर्वाग्रह से कार्रवाई के आरोपों का जवाब दिया. ED ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को ज़मीन के बदले नौकरी मामले में नोटिस जारी किया था. मामला UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान का है. और जब लालू यादव रेल मंत्री थे. इस मामले में CBI पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.