Bihar Political Crisis: अखिलेश ने कांग्रेस को 11 सीटें दी
सोनम Jan 27, 2024, 17:48 PM IST पश्चिम बंगाल और पंजाब में जहां INDIA ब्लॉक की मुख्य पार्टी कांग्रेस को सहयोगी दलों से झटका मिला है तो वहीं उसके लिए अब उत्तर प्रदेश से राहत भरी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटे ऑफर की हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. कुछ दिनों पहले ही यूपी में INDIA ब्लॉक के तहत समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन हुआ था जिसके तहत आरएलडी को 7 सीटें दी गईं हैं.