Bihar Political Crisis: तेजस्वी ने कहा, बिहार में अब शासन नाम की चीज नहीं बची
सोनम Feb 22, 2024, 17:12 PM IST Bihar Political Crisis: RJD नेता और बिहार से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चाहते हैं. जिसके तहत नीतीश की NDA से डील हुई है. तेजस्वी के मुताबिक, बिहार में अब शासन नाम की चीज बची नहीं है. BJP और JDU के बीच अविश्वास की बड़ी खाई है. बिहार में एक महीने से कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है.