Bihar Political Crisis: आज नीतीश को मिलेगा समर्तन पत्र-सूत्र | Nitish Kumar
Jan 27, 2024, 12:10 PM IST
Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आज नीतीश को समर्तन पत्र मिलेगा. सूत्र के मुताबिक ये खबर आ रही है कि नीतीश कुमार को आज समर्तन पत्र मिल सकता है. जिसके बाद बिहार में आगे की राजनीती की तस्वीर साफ़ दिखाई दे जाएगी.