DNA: Bihar Political Crisis Update: I.N.D.I गठबंधन को झटका
Jan 26, 2024, 23:48 PM IST
जून 2023 में INDI गठबंधन बना था. तब इस गठबंधन के नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए थे...कहा था कि वो सब बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आए है...सभी पार्टियां एक है, बीजेपी को हराना ही उनका मकसद है...ये सब बातें INDI गठबंधन के नेताओं ने ही कही थी...जिसमें ममता बनर्जी भी थी...और नीतीश कुमार भी...लेकिन अब INDI गठबंधन के बड़े चेहरे एकला चलो की राह पकड़ रहे है.. सूत्र कह रहे हैं कि नीतीश कुमार 28 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे.