Bihar Political Crisis: तेजस्वी की कुर्सी पर बैठे अशोक चौधरी
सोनम Jan 26, 2024, 18:06 PM IST गठबंधन में टूट की अटकलें अब हकीकत में बदलती दिख रही है... राजभवन में चाय पार्टी के दौरान आई तस्वीरों ने गठबंधन में टूट और बड़े सियासी हलचल की ओर इशारा कर दिया है.. राजभवन में चाय पार्टी में नीतीश कुमार के साथ सिर्फ उनके खेमे के लोग दिखे.. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके साथ नहीं थे.. नीतीश कुमार के बगल की कुर्सी जिसपर तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची लगी थी पहले तो वो खाली थी लेकिन बाद में उनके पास मंत्री अशोक चौधरी आए.. उन्होंने बड़े आराम से कुर्सी पर लगी पर्ची हटाई और नीतीश के साथ बैठ गए.