Bihar Political Crisis Update: पशुपति का दावा चिराग की `टेंशन`!
Bihar Political Crisis Update: बिहार NDA में चिराग पासवान को 5 सीटें देने पर सहमति बनी है. वहीं चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को सिर्फ एक सीट देने की बात हो रही है. लेकिन, चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों की हाजीपुर सीट से लड़ना चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पशुपति पारस हाजीपुर सीट नहीं छोड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जमुई से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान।