Bihar Politics: शिवहर की जंग का `IAS कनेक्शन`
Bihar Politics: लवली आनंद और रितु जायसवाल ये दोनों फिलहाल सुर्खियों में हैं। इसलिए नहीं कि दोनों महिला प्रत्याशी हैं। इसलिए नहीं की दोनों बिहार की चर्चित शिवहर लोकसभा सीट से एक दूसरे के खिलाफ चुनावी अखाड़े में ज़ोर-आज़माइश कर रही हैं। बल्कि, इसलिए क्योंकि, दोनों के बीच IAS कनेक्शन हैं। शिवहर से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद, बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं। वो आनंद मोहन, जो गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या में उम्रकैद की सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं।