Bihar Politics: लालू यादव के 12 विधायक कहां गायब? | Floor Test
Feb 10, 2024, 11:26 AM IST
Bihar Floor Test News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले लालू यादव के 12 विधायक गायब हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक लालू के 2 विधायक- चेतन आनंद और नीलम देवी का पता नहीं चल पा रहा है. इसके अलावा RJD के 10 विधायक बुलावे के बाद मिलने नहीं पहुंचे हैं. बड़ी बात ये है कि बिहार में दो दिन बाद फ्लोर टेस्ट होना है. आज बीजेपी JDU के विधायकों की बैठक भी है. लेकिन RJD को फ्लोर टेस्ट से पहले ही बड़ा झटका लगा है.