Bihar reservation Bill Passed: बिहार में 75% आरक्षण कोटा बिल पास
Nov 09, 2023, 16:42 PM IST
बिहार विधानसभा में पास हुआ आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला बिल... 75% होगा आरक्षण का कोटा...नीतीश सरकार ने विधानसभा से आरक्षण संशोधन बिल भले ही पास करा लिया हो...लेकिन उनके बयान पर हंगामा अभी थमा नहीं है । आज भी विधानसभा भवन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर भारी हंगामा हुआ...