Bihar Singer Swati Mishra: भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने जी न्यूज पर गाए रामभजन
Jan 03, 2024, 16:21 PM IST
Bihar Singer Swati Mishra Exclusive: Ram Ayenge..फेम बिहार की भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने जी न्यूज पर EXCLUSIVE इंटरव्यू दिया। भजन गायिका स्वाति मिश्रा के भजन राम आएंगे की पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तारीफ की है। स्वाति मिश्रा ने गाया-राम को देखकर श्री जनकनंदनी बाग में खड़ी की खड़ी रह गईं। इससे पहले स्वाति ने कहा कि जब मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री जी ने मेरी तारीफ की है तो मुझे यकीन नहीं हुआ। बता दें कि स्वाति मिश्रा को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।