Bihar Vidhansabha Floor Test Update: फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश `पास`
Feb 12, 2024, 18:09 PM IST
Bihar Vidhansabha Floor Test Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह के बाद सदन में वोटिंग कराई गई. सत्ता पक्ष के समर्थन में 129 वोट पर पड़े. राजद समेत महागठबंधन ने वॉकआउट का रास्ता अपनाया. इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गए.