Bihar violence: Nitish Kumar का बीजेपी पर हमला, कहा- `दो लोग बिहार के खिलाफ साजिश कर रहे`
Apr 05, 2023, 15:14 PM IST
बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के मामले में सियासत फुल मोड में है. बीजेपी और जेडीयू के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. आज इसी तो लेकर बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में भी हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विधानसभा के अंदर हंगामा bjp नेताओं ने बिहार सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा .