Bihar violence: दंगे के बाद बम ब्लास्ट से दहला सासाराम, बमबारी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Sun, 02 Apr 2023-11:26 am,
बिहार के सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Violence) में पिछले तीन दिनों से जारी बवाल अब तक शांत नहीं हुआ है. सासाराम बम ब्लास्ट मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है. यहां बम बनाने के दौरान 6 लोग घायल हुए हैं.