वक्फ बोर्ड में सुधारों के लिए दो बिल संसद में लाएगी - सूत्र
रुचिका कपूर Wed, 07 Aug 2024-12:46 pm,
केंद्र सरकार, वक्फ बोर्ड में सुधारों के लिए दो बिल संसद में लाएगी..सूत्रों से खबर है कि एक बिल के जरिए वक्फ कानून 1923 को खत्म किया जाएगा. दूसरे बिल के जरिए वक्फ कानून 1995 में महत्वपूर्ण संशोधन होंगे...संशोधन बिल 2024 के जरिए सरकार 44 संशोधन करने जा रही है. सरकार ने कहा कि बिल लाने का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और संचालन है. इसमें वक्फ कानून 1995 के सेक्शन 40 को हटाया जा रहा है जिसके तहत वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था.