महातूफान ने बजाई खतरे की घंटी...गुजरात के और करीब पहुंचा Biparjoy Cyclone
Jun 14, 2023, 19:42 PM IST
गुजरात में चक्रवाती तूफान (Cyclone Biparjoy Update) के मद्देनजर गृह मंत्रालय और राज्य सरकार का कंट्रोल रूम 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए है. इसके चलते मछुआरों से 16 जून तक समुद्र में न जाने की अपील की है.