भारी बारिश के बीच `बिपरजॉय` का बवंडर..आज की रात भगवान भरोसे गुजरात
Jun 16, 2023, 08:38 AM IST
बिपरजॉय तूफ़ान ने गुजरात में एंट्री कर ली है. चंद मिनटों के अंदर लैंड फॉल हो जाएगा. गुजरात के भुज में DM ने बताया कि 180 से 200 पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है. हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर बताई जा रही है. आधी रात तक का समय अधिक खतरनाक बताया जा रहा है.