Biperjoy Cyclone News: चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय को लेकर तटीय इलाकों में तैयारी तेज़
Jun 12, 2023, 08:52 AM IST
Biperjoy Cyclone News: चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय को लेकर तटीय इलाकों में तैयारी तेज़। इसे लेकर NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। लैंडफॉल के बाद सौराष्ट्र में 15 जून तक असर देखने को मिलेगा। इस रिपोर्ट में देखें ये तूफ़ान कितना घातक।