बिपरजॉय की खैर नहीं ! 15 जून को `हनुमान जी` बचा लेंगे Gujarat और Mumbai को ?
Jun 13, 2023, 19:20 PM IST
Biparjoy Cyclone Big Update: गुजरात और मुंबई से 15 जून को बिपरजॉय चक्रवात का तूफान टकराएगा. जिसको लेकर NDRF की 17 टीमें तैनात हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. गुजरात में 3 दिन के लिए स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.